Varanasi का पहलवान जिसने उठाया अपने कानों से 70 किलो वजन देखिए Video
देश में तमाम ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने समय-समय पर देश का नाम रोशन किया है , एक नाम दारा सिंह का भी रहा है हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश बिहार के गांव में आज भी पहलवानी जोरों शोरों से होती है और यहां से निकले पहलवान देश के लिए पदक जीते हैं।
परंतु एक दृश्य अलग है यह दृश्य है बनारस पहलवान का बरस का एक पहलवान जो 21 साल से लगातार प्रयास कर रहा है कि वह पाकिस्तान के पहलवान को हराकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा सके।
उसकी दिली इच्छा है कि वह पाकिस्तान के पहलवान को टक्कर दे सके सन 2000 के वह लगाता है इसके लिए मेहनत भी कर रहा है और आसपास के लोग कहते हैं कि उसके दिमाग़ में एकमात्र सपना है कि वह पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़े और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराएं.
अगर आपको हमारा ये प्रयत्न अच्छा लगा हो तो इस वीडियो को शेयर (Share) जरूर करें और इस प्रोग्राम को लाइक (Like) करें। ZNDM News को आगे भी देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब (Subscribe) करें और घण्टी (Bell Icon) दबाना ना भूलें। Produced By : ZNDM News Team Edited By:Roshan Kumar Crew Member: ROSHAN KUMAR, UMA TIWARI, SUMAN LATA, NANDAN VERMA