Varanasi News : BHU में छात्रों का धरना प्रदर्शन आज भी जारी
वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षा के वजह से विश्व में जाना जाता है लेकिन इन दिनों काशी हिन्दू विश्व विद्यालय और भी वजहों से चर्चा का विषय बना हुवा है | दरसअल आप को बतादे इन दिनों छात्र अपनी प्रमुख मांगो को ले कर लगातार परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे है और अब इस वजह से भी विश्वविद्यालय चर्चा का विषय बन चुका है |

वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय शिक्षा के वजह से विश्व में जाना जाता है लेकिन इन दिनों काशी हिन्दू विश्व विद्यालय और भी वजहों से चर्चा का विषय बना हुवा है | दरसअल आप को बतादे इन दिनों छात्र अपनी प्रमुख मांगो को ले कर लगातार परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे है और अब इस वजह से भी विश्वविद्यालय चर्चा का विषय बन चुका है |
दरसअल काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्नातक-स्नातकोत्तर की सभी कक्षाएं चलाए जाने की मांग को लेकर छात्रों का धरना दे रहे है और आज यानी दूसरे दिन मंगलवार को भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन इस दौरान सिंह द्वार के बंद होने से नरिया, मालवीय चौराहा से लेकर सामने घाट मार्ग पर जाम लग गया। इस वजह से बीएचयू अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।छात्र अंतिम वर्ष की कक्षाओं के साथ सभी कक्षाओं के चलाए जाने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि पूरी कक्षाओं के न चलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि बीएचयू प्रशासन चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय में चलाए जाने का निर्णय लिया है। बता दे बीएचयू के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सिंह द्वार 24 घंटे तक बंद कर दिया गया हो। देर रात गेट पर बैठे छात्रों ने दोनों मिनी गेट भी बंद कर दिए।वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर मंथन का दौर जारी है, और विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास भी शुरू करने की तैयारी है।