उत्तरप्रदेश में तेज धूप और गरम हवाओं से लोग हुए बेहाल IMD का कहना अभी कुछ दिन और ऐसे ही रहेगा तापमान | Uttarpradesh Heat Waves
उत्तर भारत में तापमान बहुत ज्यादा बड़ा हुआ है तेज धुप के साथ गरम हवाओ ने लोगो को जीवन मुश्किल किया है। कशकर उत्तरप्रदेश,राजस्थान,और नई दिल्ली में तापमान सबसे जड़ा रिकॉर्ड किया गया....

उत्तरप्रदेश में तेज धूप और गरम हवाओं से लोग हुए बेहाल,IMD का कहना अभी कुछ दिन और ऐसे ही रहेगा तापमान
उत्तर प्रदेश में हालात कुछ इस कदर हैं कि मानो जैसे धूप की तपिश शरीर को जला दी रही हो | धर्म नगरी वाराणसी में भी तापमान अपने चरम पर है| लगातार तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच में बना हुआ है, जिससे इस कोरोना काल में जन जीवन और अस्त-व्यस्त हो गया है| सबसे ज्यादा मुसीबत सड़कों पर निकलने वालों के लिए बनी है, जिन्हें इस गर्मी से राहत दूर-दूर तक नही मिल पा रही है| वाराणसी की सड़कों पर सुबह 11 बजे ही सूरज की तपिश 43 डिग्री पहुंच गयी है|
इस धूप के कारण जहां गर्मी ने हालत खराब की है तो वही उमस से गला सूख जा रहा है, लेकिन सड़कों नींबू पानी और शिकंजी की दुकान न खुलने के कारण बाहर निकलने वालों को राहत भी नहीं मिल पा रही है, जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित दुकानदार हो रहे हैं| मोबाइल शॉप के मालिक राजू गोगिया बतातें हैं कि लंबे समय के बाद दुकान खुले तो सही लेकिन दिन का समय होने के कारण धूप से बचने के लिए ग्राहक घरों से निकल ही नही रहे हैं|
इस लॉकडाउन में उन ट्रैफिक पुलिस वालों की भी स्थिति बड़ी दयनीय है, जो बीच सड़क पर खड़े इस तपती हुई धूप में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं| ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना है कि बिना पानी और बिना शिकंजी के सहारे ये इस गर्मी में ड्यूटी करना काफी मुश्किल हो रहा है, लेकिन हम अपनी ड्यूटी पर डटे हुए हैं| इस गर्मी की तपिश और भी भयानक हो गयी है| क्योंकि बाहर निकलने वाला व्यक्ति कोरोना के डर से न बाहर पानी पी रहा है न ही ऐसा कोई दुकान खुला है जो इस गर्मी से राहत पहुँचा सके| बहरहाल वाराणसी में आज भी तापमान लगभग 45 डिग्री बना हुआ है|
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा। एक हफ्ते के बाद गर्मी से राहत मिलने के अशार है। इस हफ्ते के बाद तापमान में गिरवाट को सकती है।