यूपी के मजदूरों को घर पहुंचाएगी योगी सरकार, राशन और आर्थिक मदद के भी दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों ओर मजदूरों उनके घर पहुंचने का निर्णय लिया है | सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ बैठक में मज़दूरों को वापस लाने की योजना को अंतिम रूप दिया। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ''उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार और मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, हम उन्हें वापस उनके घर पहुंचाएंगे।''

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में यूपी के जो मजदूर, कामगार और श्रमिक दूसरों राज्यों में फंस गए हैं।सीएम योगी ने अपनी टीम को निर्देश दिया कि देश के हर राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को शीघ्र वापस लाने का इंतजाम करें। दूसरे राज्यों से मजदूरों के साथ ही फंसे अन्य सभी लोगों को वापस लाया जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने वाले सभी लोगों के साथ ही मजदूरों को वापस अपने राज्य में लाया जाएगा, साथ ही जरुरतमंदो के लिए राशन की व्यवस्था और आर्थिक मदद भी की जाएगी |
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम को पूरी तरह सैनिटाइज कर सभी लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए। 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के बाद सबको राशन किट और एक हजार रुपए के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वापस लाए जाने से पूर्व इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराई जाएगी। इसके बाद बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा। हमारे श्रमिक और कामगार बंधु जिस जनपद में जाएंगे, वहां भी 14 दिन क्वारंटीन का समय पूरा करेंगे।