उत्तरप्रदेश के 38 जिलों में फैला COVID-19 का संक्रमण - LATEST UPDATE
बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है| कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए| साथ ही उत्तर प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार हो गई है(पूरी जानकारी लीजिये)

यूपी के 38 जिलों में फैला COVID-19 का संक्रमण, मरीजों की संख्या 361 पहुंची
उत्तरप्रदेश में कोरोनावायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा हैं| यूपी के 38 जिलों तक कोरोनावायरस का संक्रमण फ़ैल चूका है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम तक प्रदेश में 361 लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है| इससे पहले मंगलवार को यह आंकड़ा 332 का था| बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए| साथ ही प्रदेश में मरने वालों का संख्या बढ़कर चार हो गई है|
बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है| कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बुधवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए| साथ ही उत्तर प्रदेश में मरने वालों का संख्या चार हो गई है|
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को यूपी के 12 जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले| इनमें आगरा 2, लखनऊ 5, गाजियाबाद 4, वाराणसी 2, जौनपुर 1, बागपत 1 , मेरठ 2, बुलंदशहर 3, सहारनपुर 1, कौशांबी 1 , सीतापुर 2 और रामपुर में 5 केस पॉजिटिव मिले हैं
जानकारी के मुताबिक यूपी में मिले कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 195 मामलें तबलीगी जमात से जुड़े है | 361 पॉजिटिव मामलों में से 195 तबलीगी जमाती या उनसे से जुड़े हुए हैं| हालाँकि अभी तक प्रदेश में 33 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं|
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन लागू है, इसके बावजूद प्रदेश में कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं| ऐसे मामलों में लॉकडाउन के 15वें दिन बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर यूपी में 11, 550 एफआईआर दर्ज की गईं साथ ही 5.31 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया| राजधानी लखनऊ में आज 1547 वाहनों का चालान किया गया और 14700 रुपये जुर्माना वसूला गया |