तमिलनाडु पुलिस की पिटाई से बाप बेटे के मौत के बाद गरीब ऑटोरिक्शा चालक की मौत | TAMILNADU POLICE
[TAMILNADU POLICE] हिरासत में मौत मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल अभी कुछ पहले तमिलनाडु में पी जयराज (62) और उनके बेटे जे बेनिस्क (32) की पुलिस हिरासत में कथित मौत हो गई थी और अब के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

तमिलनाडु पुलिस की पिटाई से बाप बेटे के मौत के बाद गरीब ऑटोरिक्शा चालक की मौत | TAMILNADU POLICE
तमिलनाडु में अभी बाप-बेटे की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक ऑटोरिक्शा चालक की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई से मौत की खबर सामने आ रही है। पुलिस हिरासत में मौत की घटना के बाद राज्य सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मशहूर अभिनेता कमल हसन ने पलानीसामी सरकार पर वार किया। वहीं, DMK ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और NHRC को पत्र लिखा है।
इस बीच, हिरासत में मौत मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।दरअसल अभी कुछ पहले तमिलनाडु में पी जयराज (62) और उनके बेटे जे बेनिस्क (32) की पुलिस हिरासत में कथित मौत हो गई थी और अब के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य के सीएम के पलानीसामी ने कहा कि मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ से तूतिकोरिन डेथ केस को सीबीआई जांच को 30 जून को अगली सुनवाई में स्थानंतरित करने की अनुमति देता हूं।
बाप-बेटे की मौत के बाद तमिलनाडु की राजनीति में बवाल मच गया है। इस मामले में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| आप को बतादे मामला क्या है दअरसल 19 जून पी जयराज और फेनिक्स को तूतीकोरिन में उनके मोबाइल फोन की दुकान से गिरफ्तार किया गया था और इन पर आरोप लगाया गया था की की इन्होने लाकडाउन में दूकान खोलने का का जो समय था उससे ज्यादा समय तक दूकान खोला था ।घर वालो ने बताया की पुलिस की पिटाई की वजह से चार दिन बाद अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी।
इसके बाद तमिलनाडु में पिता पुत्र की मौत अब राजनीति मुद्दा बन गया है इन सबके बीच खबर आ रही कि तेनकासी में कथित तौर पर वर्दीधारी की पिटाई से एक ऑटोरिक्शा चालक की मौत हो गई है | इस मामले में दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेकि पुलिस कस्टडी में निर्दोषो के मौत से राज्य की जनता में काफी आक्रोश है साथ ही इन मुद्दों पर राजनीति भी गर्म है |