15 अगस्त को लॉन्च होगी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन - CORONA VACCINE
अब तक दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से इन्फेक्ट हो चुके है। और इण्डिया में 6 लाख से ज्यादा कोरोना के केसेज हो चुके हैं
15 अगस्त को लॉन्च होगी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन - CORONA VACCINE
देश में बढ़ते हुवे कोरोना संक्रमण के बीच भारत के द्वारा बनाया गया कोरोना वायरस वैक्सीन लोगो के लिए एक बड़ी खुशी बन कर सामने आई है इस खबर ने कुछ हद तक लोगो की चिंता को कम किया है और उम्मीद जगाई है की सायद अब कोरोना से बचा जा सकता है | यह स्वदेशी वैक्सीन SARS-CoV-2 के एक स्ट्रेन से ही तैयार की गई है जिसे ICMR-नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी ने आइसोलेट किया था |
अब तक दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से इन्फेक्ट हो चुके है। और इण्डिया में 6 लाख से ज्यादा कोरोना के केसेज हो चुके हैं। इस वक्त दुनियाभर में सवा सौ से भी ज्यादा वैक्सीन बनाने की कोसिस की जा रही हैं। कुछ का इंसानों पर ट्रायल हो रहा है तो कुछ शुरुआती ट्रायल में हैं।लेकिन अब तक किसी भी वैक्सीन को अप्रूव नहीं किया गया है ।
इसके साथ ही BBV152 COVID vaccine के क्लिनिल ट्रायल्स के लिए 12 इंस्टीट्यूट्स का चयन किया गया है। इनमें नागपुर, गोरखपुर, हैदराबाद, आर्यनगर, कानपुर, नई दिल्ली, विशाखापट्नम, पटना, बेलगाम (कर्नाटक),गोवा और कट्टनकुलथुर (तमिलनाडु) शामिल हैं। ICMR के मुताबिक, सारे ट्रायल के बाद इस वैक्सीन को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च करने की तैयारी है। अब सभी को इस कोरोना वैक्सीन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है |