Varanasi News-पंडित दीनदयाल समेत 33 केंद्रों पर शुरू हुवा टीकाकरण
वाराणसी में आज 33 केंद्रों पर सुबह 9 बजे टीकाकरण सत्रों की शुरुआत हुई और पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में आज का कार्य किया गया है। इनमें से 33 सत्र शहरी क्षेत्र में तो वहीं 15 सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगे।बतादे लगातार वाराणसी समेत कई जिलों में कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है |

वाराणसी में आज 33 केंद्रों पर सुबह 9 बजे टीकाकरण सत्रों की शुरुआत हुई और पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में आज का कार्य किया गया है। इनमें से 33 सत्र शहरी क्षेत्र में तो वहीं 15 सत्र ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होंगे।बतादे लगातार वाराणसी समेत कई जिलों में कोविड वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है | आज के इस वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया पर वाराणसी जिलाधिकारी ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक भी की और कई निर्देश भी दिए|
दरसअल डीएम कौशलराज शर्मा ने कलक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अदिकारियों के साथ कई अहम् बातो पर चर्चा की और निर्देशित किया कि पोर्टल पर शत प्रतिशत लाभार्थियों की समय से फीडिंग हो और सभी का टीकाकरण किया जाय। उन्होंने आईएमएस बीएचयू तथा हेरिटेज अस्पतालों में टीकाकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए वहां के प्रशासन को पत्र भेजने व लाभार्थियों की काउंसिलिंग कराते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा।
जिला महिला अस्पताल की डा. मधुलिका पांडेय ने बताया कि उन्होंने 16 जनवरी को टीका लगवाया था। तब से लेकर अब तक उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं जिले में पहला टीका लगवाने वाले डाटा इंट्री आपरेटर अजीत कुमार मिश्रा ने भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही।
पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल में सभी तरह के सुरक्षा रखी गई है