Prayagraj News : माघ मेले में लगी आग कई टेंट जलकर राख
माघ मेले में ऐसे तो घाटों पर साधु संतों का जमावड़ा लगा रहता है, सब लोग गंगा में नहाने के लिए सुबह-सुबह अलग-अलग तरीकों से टेंट लगाकर वहां कई दिनों तक रहते हैं और मां गंगा के आराधना में लीन रहते हैं ।

माघ मेले में ऐसे तो घाटों पर साधु संतों का जमावड़ा लगा रहता है, सब लोग गंगा में नहाने के लिए सुबह-सुबह अलग-अलग तरीकों से टेंट लगाकर वहां कई दिनों तक रहते हैं और मां गंगा के आराधना में लीन रहते हैं ।
प्रयागराज में साधु संतों का माघ मेले में आना जाना लगा रहता है दूरदराज के इलाकों से साधु संत प्रयागराज आते हैं और वहां पर करीब 1 महीने तक माघ मेले में गंगा में स्नान करते हैं और वहीं से अपने आराध्य देवता का पूजा करते हैं।
अब खबर आ रही है कि माघ मेला क्षेत्र में शनिवार दोपहर आग लगने से कई टेंट खाक हो गए हैं ,पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया वहां रखा सारा सामान जल चुका था आग लगने का कारण साफ नहीं है कुछ लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
प्रयागराज में माघ मेले के उपरांत अलग-अलग जगह से लोग आते हैं और वहां पर पूजा पाठ करते हैं , प्रयागराज में माघ मेले को देखते हुए कई क्षेत्रों में सेक्टर बांट दिया जाता है इसी में से सेक्टर नंबर 4 के मोरी मार्ग पर मनीष कुमार त्रिपाठी का कलवासी शिविर था, जहां पर आग लगने की बात कही जा रही है, शिविर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। जब तक वहां के लोग फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देते तब तक एक टेंट में आग बढ़ती गई और कई और टेंट को अपने चपेट में ले लिया।