आज पीस कमेटी की मीटिंग थाना मुग़लसाराय जनपद चन्दौली में हुइ | Peace Committee meeting Chaundauli |
मीटिंग में चन्दौली जिले के एडिशनल एसपी ,उप जिलाधिकारी, सी ओ सदर साहब , इंस्पेक्टर और नगर और गांव के संभ्रांत लोगो की उपस्थिति हुइ |

रमज़ान मुबारक के आने वाले मुक़द्दस माह को मद्देनजर रखते हुवे जिले के आला अधिकारियों ने एकदम साफ साफ शब्दों में कहा कि किसी भी हाल में कोविड 19 के मद्देनजर रखते हुवे लॉक डाउन नियम का उल्लंघन नही किया जाएगा और नमाज़ में भीड़ एकदम नही होगी व तराविह की अनुमति नही दी जाएगी,और पूरे जिले में खास ख्याल रखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे |
हम सब अपनी तरफ से हर आदेश का पालन करेंगे देश की सलामती और सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों के हर आदेश का पालन करेंगे , क्योकि अधिकारी लोगो के आदेश के पालन के नतीजा ये है कि ऊपर वाले का बहुत शुक्र है कि जिला चन्दौली में एक भी मरीज़ पॉज़िटिव नही मिला तो यही मंत्र है इस महामारी से बचने का की जिले के आला अधिकारियों के हर आदेश का पालन किया जाए।