OPERATION HARIYALI | आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत पौधारोपण - VARANASI NEWS
यूपी सरकार एकेडमी के सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह द्वारा ग्रीन प्लाटून के सदस्यों को टी शर्ट और नेकर वितरित किया जायेगा। अगला पौधारोपण प्राथमिक विद्यालय, शिवपुर में आयोजित होगा।

OPERATION HARIYALI | आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत पौधारोपण - VARANASI NEWS
आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत पौधारोपण
आपरेशन हरियाली पन्द्रह जुलाई से पन्द्रह अगस्त तक
पूर्व एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट करेगें नीम के पौधो का रोपण
प्रथम पौधारोपण मीनी स्टेडियम शिवपुर में
वाराणसी। ‘‘ हमारा जोर अत्यधिक पौधारोपण के बजाय पौधो के संरक्षण पर ज्यादा है। यही कारण है, हम संस्थाओं में पौधारोपण पर जोर दे रहे है। आपरेशन हरियाली के अन्र्तगत पूर्व एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेटों की संस्था ‘‘ ग्रीन प्लाटून ’’ पन्द्रह जुलाई से पन्द्रह अगस्त के बीच विभिन्न संस्थाओं में पौधारोपण करेगी। ’’ उपरोक्त बातें कार्यक्रम संयोजक डा. (मेजर) अरविन्द कुमार सिंह ने पौधारोपण के सन्दर्भ में ग्रीन प्लाटून के सदस्यों को संबोधित करते हुए सोमवार को भोजूबीर में कहीं।
कार्यक्रम सहसंयोजक कैप्टन प्रवीण श्रीवास्तव ने बतलाया कि ‘‘ हम पहला पौधारोपण ओल्पियन स्व. विवेक सिंह मीनी स्टेडियम, शिवपुर में पन्द्रह जुलाई से प्रारम्भ करेंगे। प्रातः साढे आठ बजे मुख्य अतिथि अशोक आनन्द द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभ्भारम्भ किया जायेगा। इस अवसर पर यूपी सरकार एकेडमी के सचिव सत्येन्द्र बहादुर सिंह द्वारा ग्रीन प्लाटून के सदस्यों को टी शर्ट और नेकर वितरित किया जायेगा। अगला पौधारोपण प्राथमिक विद्यालय, शिवपुर में आयोजित होगा।’’