होम एप्लाएंस से ले कर मोबाइल फोन तक सभी पर 80% की छूट | फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल | ZNDM NEWS
आज से फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज़ सेल हुरु होने वाला है |19 मार्च से शुरू हो रही इस सेल की शीर्ष डील का खुलासा हो चुकी है और इसमें एक बार फिर से आपको धमाकेदार ऑफर्स मिलेंगे। 19 मार्च से शुरू हो रहा ये सेल चार दिनों तक चलेगा| जिसका आखिरी दिन 22 मार्च है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर TV अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन कैटेगरी पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है |
आज से फ्लिपकार्ट पर बिग शॉपिंग डेज़ सेल हुरु होने वाला है |19 मार्च से शुरू हो रही इस सेल की शीर्ष डील का खुलासा हो चुकी है और इसमें एक बार फिर से आपको धमाकेदार ऑफर्स मिलेंगे। 19 मार्च से शुरू हो रहा ये सेल चार दिनों तक चलेगा| जिसका आखिरी दिन 22 मार्च है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर TV अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन कैटेगरी पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है| फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सेल मे Electronics & Accessories सेक्शन पर 80% की छूट दी जा रही है| सेल में नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर कैशबैक का फायदा भी दिया जा रहा है। SBI कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा दिया जा रहा है |
बात करें स्मार्टफोन कैटेगरी की तो में Realme, Xiaomi, Vivo, Samsung, iPhone के स्मार्टफोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है. सेल के माइक्रो पेज को देखें तो यहां Realme 5 Pro को ‘Biggest offer’ में रखा गया है|
दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे सस्ता फ़ोन Realme 5 Pro कप बताया जा रहा है | क्योंकि ढेर सारे फीचर वाले इस फ़ोन को बहुत ही काम दाम में बेचा जा रहा है | इस फ़ोन में 4 कैमरा है , और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है वही इसकी बैटरी पवार 4,035 mAh की है|
जहां तक सेल में Electronics,Accessories और होम अप्लायंसेस पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इन पर आपको 80 प्रतिशत वही Smart TV , वॉशिंग मशीन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आपको 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर है। इसमें गेमिंग लैपटॉप्स की रेंज 44,990 रुपए से शुरू है | आपको बता दे के इस साल के इस महीने में कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग एप सेल नहीं शुरू करती लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोग चाइना के सामनों को खरीदने से कतरा रहे हैं, यही वजह है कि ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑनलाइन एप पर इन सामने को काफी काम दामों में बेचा जा रहा है |