भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के बयान पर ग्लोबल टाइम्स को लगी मिर्ची | GLOBAL TIMES ANGER ON HARBAZAN SINGH
GLOBAL TIMES ANGER ON HARBAZAN SINGH

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के बयान पर ग्लोबल टाइम्स को लगी मिर्ची | GLOBAL TIMES ANGER ON HARBHAJAN SINGH
लद्दाख सीमा पर भारत और चीन में तनाव बढ़ता जा रहा है | जिसको देखते हुए देश में हर जगह लगातार चीन का विरोध हो रहा है अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने 20 जवानो को खो दिया | जिसकी वजह से देश की जनता काफी गुस्से में है| इसलिए हर जगहों पर चीनी सामानों का बायकॉट हो रहा है तो कही पर चीनी सामने को जला कर चीन के प्रति नाराज़गी जाहिर की जा रही है, साथ ही चीन के राष्ट्रपति के पुतले को फुक कर चीन की आलोचना की जा रही है | [GLOBAL TIMES ANGER ON HARBHAJAN SINGH]
सरकार भी अब चीन के विरुद्ध कड़े फैसले ले रही है | बतादे दिल्ली मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क के लिए चीनी कंपनी को दिया गया ठेका रद्द कर दिया है। इसके साथ ही सरकार के आदेश पर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने 4जी अपग्रेडेशन के लिए चीनी उत्पादों का इस्तेमाल न करने का फैसला किया है। और इन सबके बीच ग्लोबल टाइम्स को ये सब पसंद नहीं आ रहा दरअसल भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जब से सभी चीनी सामानों पर बैन लगाने की बात कही है तब से चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्सको मिर्ची लग गई है ।
अब एक अखबार के संपादक हु शी जिन ने हरभजन के इस बयान पर ट्वीट कर के कहा की , 'चीन उस दौर से काफी आगे निकल आया है, जिसमें सेलिब्रिटीज विदेशी सामान के बहिष्कार की बात करते हैं। यह 'प्रभावी' व्यक्ति भारत के सबसे मशहूर स्पोर्टस स्टार में गिना जाता है। और यहां यह महान भारतीय संस्कृति की नकारात्मक और पिछड़ी छवि पेश कर रहा है। 'इस वक्त लगातार सीमा पर तनाव जारी है और देश में चीन का विरोध भी | देश की जनता अपने अपने तरीके से चीन का विरोध कर रही है