Varanasi Crime : SSP Amit Pathak के कार्यालय पहुंचे पिता ने पुत्र की हत्या के मामले में कप्तान से की कार्यवाही की माँग
वाराणसी में आज पुत्र की हत्या के मामले में इंसाफ मांगने के लिए पीड़ित पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचकर के एसएसपी अमित पाठक से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।

वाराणसी में आज पुत्र की हत्या के मामले में इंसाफ मांगने के लिए पीड़ित पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचकर के एसएसपी अमित पाठक से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।
बता दे आपको की सुसुवाही थाना लंका के रहने वाले इस पिता ने बताया कि पड़ोसी संतोष विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा के द्वारा जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बड़े बेटे रतन सिंह को 26.9.2020 को हत्या करवा दी गई थी । जिसके बाद पीड़ित पिता ने इस संबंध में थाने पर एफ आई आर दर्ज करवाने की कोशिश की थी लेकिन f.i.r. दर्ज नहीं की गई है ऐसा पीड़ित का कहना है पीड़ित पिता ने बताया कि एसएसपी साहब को प्रार्थना पत्र भी दिया गया। साथ ही पुलिस महा निरीक्षक महोदय मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के तमाम अधिकारियों को पत्र देकर के कार्रवाई की मांग की गई पीड़ित का कहना है कि घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग कई बार की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जिसके बाद माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां गुहार लगाने पर और आदेश मिलने पर लगा थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया लेकिन एफ आई आर दर्ज करने के बाद में मुल्जिमों को गिरफ्तार नहीं किया गया है ना ही कोई कानूनी कार्यवाही की गई है ।
पीड़ित ने इल्जाम लगाते हुए कहा कि लगातार अपराधियों के द्वारा मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है कहा जा रहा है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो उसकी छोटो बेटे की भी हत्या करवा दी जाएगी इसलिए आज पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कप्तान साहब से न्याय की मांग कर रहे है।