Amroha : अमरोहा में प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली फिर खुद को किया शूट
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यहां एक सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मार दी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। दोनों घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हमभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात निकलकर सामने आ रही है।

वारदात के पीछे प्रेम-प्रसंग की चर्चा को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस इस मुद्दे पर भी जांच कर रही है कि, कहीं मामला एक तरफा प्रेम का तो नहीं है। 2018 बैच के इन दोनों सिपाहियों की कुछ समय पहले आदमपुर थाने में साथ तैनाती रही थी। चर्चा है कि दोनों में नजदीकी पैदा हुई थी लेकिन बाद में किसी बात पर दूरी बढ़ गई थी। हालांकि प्रेम-प्रसंग की बात पर अभी कोई अफसर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।