वाराणसी के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू , घरों से निकलने पर पाबंदी।
वाराणसी के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू

वाराणसी के कुछ इलाकों में लगा कर्फ्यू घरों से निकलने पर पाबंदी।
एक महिला बजरडिहा निवासी जोकि सऊदी से यात्रा करके लौटी है तथा गंगापुर निवासी बुजुर्ग की मृत्यु जो आज बीएचयू में हुई इन दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इस खबर से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर के 4 इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। यह इलाके हैं मदनपुरा, बजरडीहा, गंगापुर और लोहता ।
बजरडीहा महिला जो सऊदी से 14 मार्च को स्वदेश लौटी थी । इनका जांच सैंपल पॉजिटिव आया है। तथा गंगापुर के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो जाने पर प्रशासन ने कड़े रुख अपनाकर अगले 48 घंटे के लिए इन चार शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है।