कैसी होती है चिता भस्म की होली। मणिकर्णिका घाट वाराणसी
बनारस में होली का महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और इसी क्रम में कल रंगभरी एकादशी बनारस वासियों ने मनाई और आज चिता भस्म की होली मणिकर्णिका घाट पर मनाई गई
Varanasi - बनारस में काशी वासियों ने खेली चिता भस्म की होली ||
बनारस में होली का महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और इसी क्रम में कल रंगभरी एकादशी बनारस वासियों ने मनाई और आज चिता भस्म की होली मणिकर्णिका घाट पर मनाई गई |
इस दौरान यहां पर पूरा का पूरा बनारस उमड़ पड़ा था यहां का नजारा ही अद्भुत था कहते हैं कि बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गोना कराने के बाद आज के दिन यानी की होली खेलने के लिए मणिकर्णिका घाट आते हैं और अपने भक्तगड भूत पिचास के साथ होली खेलते हैं आज बनारस के मणिकर्णिका घाट पर एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा था |