नदेसर में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर | Varanasi News
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर में सुबह-सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक ही पूरा माहौल गोलियों की तरह दहाड़ से कूद पड़ा दरअसल बता दे आप को नदेसर क्षेत्र में

नदेसर में दिनदहाड़े चाय विक्रेता को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर
आप को नदेसर क्षेत्र में रविवार की दोपहर चाय विक्रेता अशोक गुप्ता को कुछ बदमाशों ने गोली मार दी जिसके बाद चाय विक्रेता को गोली मारने की सूचना क्षेत्र में तेजी से फैली और इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स इस वक्त पूरी छानबीन में लगी हुई है एसएसपी अमित पाठक का बयान भी आ चुका है इस दौरान आपको बता दें आनन फानन में चाय विक्रेता अशोक को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने हालत गंभीर पाया और अशोक की हालत गंभीर देखते हुए उसे मलदहिया स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पाकर पहुंची कैंट थाने की पुलिस वारदात की जांच कर रही है। वही आपको बता दें कि एसएसपी अमित पाठक के अनुसार बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली चाय विक्रेता अशोक के कंधे में लगी है। पुलिस वारदात की वजह पुरानी रंजिश सहित अन्य कारणों को मान कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, एसएसपी अमित पाठक मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में घायल चाय विक्रेता का हालचाल जानने भी पहुंच चुके हैं इस वक्त क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात की गई है ।
उधर, जब मीडिया ने स्थानीय लोगों से बात किया तो स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्होंने जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो अपनी अपनी जगह से उस स्थान पर दौड़ते हुए पहुंचे और देखा कि चाय विक्रेता अशोक जमीन पर लहूलुहान पड़ा हुआ है । तब जाकर के पुलिस को सूचना दी गई और फिलहाल में इस सब पुलिस छानबीन में लगी है |