अयोध्या गैंगरेप पर सियासत तेज, सपा नेता बोले- योगी सरकार में महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित नहीं | ZNDM
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में दलित बालिका के साथ गैंगरेप (Gangrape)मामले में नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने जनपद के थाना महाराजगंज पुलिस (Maharajganj Police Station ) के 2 महिला कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो महिला कर्मचारियों ने उसकी जूतों और बेल्ट से पिटाई की है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में दलित बालिका के साथ गैंगरेप (Gangrape)मामले में नया मोड़ आ गया है. पीड़िता ने जनपद के थाना महाराजगंज पुलिस (Maharajganj Police Station ) के 2 महिला कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दो महिला कर्मचारियों ने उसकी जूतों और बेल्ट से पिटाई की है. साथ ही पीड़िता का आरोप है कि उस पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया, लेकिन उसने वही बताया जो सच था. वहीं, इस पूरे मामले को समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) ने राजनीतिक मुद्दा बना लिया है. सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद और पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीड़िता के गांव थाना महाराजगंज क्षेत्र के नारे गांव पहुंचे.इस दौरान उन्होंने पीड़िता के परिजनों के साथ बातचीत करने के बाद प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.