अमेरिका में 1 दिन में 2000 मौत ,स्थिति गंभीर- INTERNATIONAL NEWS UPDATE
इस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और अब इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। साथ ही मरने वालो का आंकड़ा भी एक लाख एक हजार 576 से आगे पहुंच गया है और वही करीब, 16.77 लाख से भी ज्यादा लोग अब तक इस खतरनाक वैश्विक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं(पूरी जानकारी लें)

अमेरिका में 1 दिन में 2000 मौत, स्थिति गंभीर - INTERNATIONAL NEWS UPDATE
इस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और अब इस वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। साथ ही मरने वालो का आंकड़ा भी एक लाख एक हजार 576 से आगे पहुंच गया है और वही करीब, 16.77 लाख से भी ज्यादा लोग अब तक इस खतरनाक वैश्विक महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। और अब सुपर पॉवर अमेरिका इस वायरस की वजह से घुटनो के बल आ गया है दरसल अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) से 2000 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं, और ये मरनेवालों की संख्या किसी भी देश में एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 2108 लोगों की मौत हुई। बता दे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात की आंशका जता दी थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में करीब 1 से 2 लाख लोगों की जान जा सकती है, और अब हालत ये है की अमेरिका एक दिन में 2000 से अधिक कोरोना वायरस से मौतें दर्ज करने वाला पहला देश बन गया
इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने नागरिकों को वापस बुलाने से इनकार करने वालो देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाने का घोषणा कर दिए । ट्रम्प ने वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन जारी किया है जो जल्द लागू होगा और इस साल 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। इस ज्ञापन में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'जो देश कोविड-19 से फैली महामारी के दौरान अमेरिका से अपने नागरिकों या निवासियों को बुलाने से इनकार कर रहे हैं या बिना वजह के देरी कर रहे हैं, वे अमेरिकियों के लिए अस्वीकार्य जन स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहे हैं।'पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से स्थिति काफी भयानक होती जा रही है |
आप को बता दे भारत में भी अब तकइस वैश्विक महामारी से संक्रमितों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंच गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकारों ने कोरोना के कई हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है| इधर, अगर भारत की बात करते है तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। और शायद ये डरने वाली बात भी है क्यों की कोरोना वायरस के मामलों में भारत में यह अब तक की सबसे तेज बढ़त है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 7447 (6565 सक्रिय मामले, 643 ठीक/ डिस्चार्ज मामले और 239 मौत के मामलों को मिलाकर) हो गई है। बता दे बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं.इस वक्त देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा. लेकिन अभी अनुमान लगाया जा रहा है की जितने तेजी से ये आकड़े बढ़ रहे है शायद ही लॉक डाउन खुल पाए |