लॉकडाउन के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर 92 हजार शिकायतें | NEWS UPDATE
92 THOUSAND COMPLAINTS IN CHILD HELPLINE NUMBER DURING LOCKDOWN... Detailed News

लॉकडाउन के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर 92 हजार शिकायतें
19 मार्च के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन के बाद lockdown किया गया। 8 अप्रैल को सूबे की सरकार ने 15 जिलों को सील कर दिया है। इस बीच अलग-अलग जगह से कई खबर और अफवा भी आ रही है। lockdown में कुछ उत्पीड़न के मामले भी सामने आ रहे है उस बीच अब पुरे देश से चाइल्ड हेल्प लाइन पर आ रहे फ़ोन कॉल से पता चालत है की lockdown में बच्चो की उत्पीड़न की खबरों में बढ़ोतरी हुई है।
भारत में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान बच्चों के खिलाफ उत्पीड़न के मामलों में भी इजाफा हुआ है. चाइल्ड हेल्पलाइन इंडिया की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 20 से 31 मार्च के बीच ‘चाइल्डलाइन 1098’ पर कुल 3.07 लाख कॉल्स आए. इनमें से 30 फीसदी यानी 92 हजार कॉल्स बच्चों के उत्पीड़न और हिंसा से जुड़ी थीं. कॉल करने वालों ने बच्चों को सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई. साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार कुल फोन कॉल्स में शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में 11 प्रतिशत, बाल श्रम की शिकायतों के बारे में आठ प्रतिशत, लापता और घर से भागे बच्चों के बारे में आठ प्रतिशत और बेघर लोगों के बारे में पांच प्रतिशत कॉल आये. बता दें कि हेल्पलाइन को लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा घोषित किया गया है.